spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Oximeter Under 500rs:Omicron से बचाने के लिए घर ले आएं ये गैजेट,हर समय करेगा आपकी मदद

Oximeter Under 500rs: कोरोनावायरस ने जितना हमें हैरान-परेशान किया था उतना ही ओमिक्रॉन ने भी किया है। भले ही कोरोना का कहर कम हो गया हो लेकिन ये खत्म हो गया है ऐसा मानना बहुत बड़ी गलती होगी। कोरोनावायरस की चौथी लहर का खतरा लोगों पर मंडरा रहा है। भारत में कोरोना के मामलों में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखी गई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 9 राज्यों में कोविड-19 के मामले देखे गए हैं जिसमें ओमिक्रॉन का नया XBB Variant सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।

इसलिए इससे सुरक्षित भी रहना है और समय-समय पर अपनी हेल्थ जांच भी करनी है। आजकल की बिजी लाइफ में डॉक्टर के पास जाने का समय हर किसी के पास नहीं होता तो कुछ चीजें अपने पास जरूर रखनी चाहिए जैसे कि Oximeter। ये आपको 500रूपये से भी कम में ऑनलाइन मिल जाएगा।

URBANMAC Pulse Oximeter Fingertip की कीमत और ऑफर्स

बता दें कि ये एक ब्लड ऑक्जीन सैच्यूरेशन मॉनिटर है जिसकी मदद से आप अपनी ब्लड ऑक्सीजन को माप सकते हैं। वैसे इसकी कीमत 2,499 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे आप 348 रुपये में खरीद सकते हैं।

वैसे भी Pulse Oximeter एक पोर्टेबल डिवाइस है जिसे आप जेब में लेकर कहीं भी घूम सकते हैं। ये हमेशा आपकी पल्स रेट को माप सकता है। ये डिवाइस आपको ऑक्सीजन सैच्यूरेशन लेवल, पल्स रेट और पल्स स्ट्रेंथ को मापने की परमिशन देता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts