spot_img
Saturday, August 30, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Phone Speaker Repair at Home: फोन स्पीकर में नहीं आ रही है आवाज तो घर बैठे ऐसे करें ठीक

Phone Speaker Repair at Home: स्मार्टफोन से जुड़ी परेशानियां काफी आम हो रही हैं। ये परेशानी सिर्फ फोन की स्क्रीन और चार्जिंग को लेकर ही नहीं बल्कि फोन के साउंड को लेकर भी यूजर्स को काफी परेशानी होती है। कई बार ऐसा होता है फोन का साउंड सिस्टम गड़बड़ा जाता है और ऐसे में हमें लगता है कि फोन का स्पीकर खराब हो गया है और फोन को सर्विस सेंटर लेकर चले जाते हैं। सर्विस सेंटर पर स्पीकर ठीक करने के लिए आपसे काफी ज्यादा फीस ले ली जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ये काम घर बैठे फ्री में भी कर सकते हैं। अगर नहीं तो चलिए हम बताते हैं…

ऑडियो वॉल्यूम लेवल की चेक करें

कई फोन का ऑडियो लेवल कम होता है इसलिए फोन की आवाज नहीं आ रही होती है। इससे पहले आप कुछ और करें ये सुनिश्चित करें कि आपके फोन का साउंड फुल है या नहीं।

DND मोड डिसेबल करें

अगर आपके डिवाइस पर डू नॉट डिस्टर्ब मोड ऑन है तो सभी इनकमिंग कॉल और नोटिफिकेशन साइलेंट हो जाती हैं। ऐसे में आपको चेक करने की जरूरत होती है कि Do Not Disturb मोड ऑन तो नहीं है।

ब्लूटूथ बंद करें

जब आपका फोन किसी ब्लूटूथ डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है तो आपके फोन की आवाज स्पीकर के बजाय उस डिवाइस में चली जाती है। ऐसे में आपको ये भी चेक कर लेना चाहिए कि कहीं आपका फोन किसी ब्लूटूथ से कनेक्ट तो नहीं है। अगर ऐसा है तो उसे डिसकनेक्ट करके साउंड चेक करें।

हेडसेट पर चेक करें साउंड

अगर आपके फोन के स्पीकर में आवाज नहीं आ रही है तो हेडफोन लगाकर चेक करें कि क्या उसमें आवाज आ रही है।

फोन रिस्टार्ट करें

इस तरह की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आप फोन को रिस्टार्ट करके देख सकते हैं। ऐसा करने से फोन की सेटिंग्स भी रिफ्रेश हो जाती हैं और अगर फोन का कोई फंक्शन काम नहीं कर रहा होता है तो वो भी काम करने लगता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts