spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

PORTABLE HEATER: इस पोर्टेबल हीटर से सर्दी में मिलेगी रेगिस्तान जैसी गर्माहट, सिर्फ 699 रुपये में खरीदें ये हीटर

MORTON DAVIES PORTABLE HEATER: धीरे-धीरे सर्दी बढ़ रही है और जैसे ही सर्दी चरम पर पहुंचेगी तो घर में हीटर की जरूरत बहुत ज्यादा रहती है। हर किसी के लिए हीटर सर्दी के दौरान एक जरुरी डिवाइस होती है लेकिन कई बार ये इतने महंगे होते हैं कि हर कोई अफोर्ड नहीं कर पाता है। ऐसे में पोर्टेबल हीटर उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाते हैं। Amazon पर कई ऑप्शन मिल जाते हैं जो आपको 1,000 रुपये से कम में मिल जाएंगे। इनकी खास बात ये होती है कि आप कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये इतना पोर्टेबल है कि आप इसे अपने पर्स में भी कैरी कर सकते हैं। जिसका नाम है MORTON DAVIES PORTABLE HEATER।

MORTON DAVIES PORTABLE HEATER की कीमत

ये पोर्टेबल हीटर 1000W का है जिसे आप कमरे, ऑफिस और शॉप के लिए एकदम परफेक्टली यूज कर सकते हैं। आपको ये हीटर अमेजन से 1,499 रुपये के बजाय 699 रुपये में मिल सकता है। आप किसी भी प्लग में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

पोर्टेबल हीटर की खासियत

अगर इस हीटर की खासियत पर नजर डालें तो ये वॉल माउंट वाला है। इसे मेटल से बनाया गया है जो ड्यूरेबल है। आपको बटन कंट्रोल्स के साथ डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। इस हीटर में वर्सिटाइल रेडिएटर मौजूद है जो आपके कमरे में गर्माहट लाता है। इसे आप अपने साथ कहीं घूमने जा रहे हों तो भी कैरी कर सकते हैं। ये आपको सर्दी में भी राजस्थान जैसी गर्मी का एहसास दिलाएगा।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts