spot_img
Monday, August 25, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Realme 10 Series Launch: इस दिन लॉन्च होगी रियलमी सीरीज 10, जानें कितनी होगी कीमत और खासियत

Realme 10 Series Launch: भारत में जल्द ही  रियलमी 10 सीरीज लॉन्च होने वाली है लेकिन उससे पहले ही हैंडसेट की डिटेल्स लीक हो गई है। सीरीज के तहत आपको तीन मॉडल मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

भारत में Realme 10 4G की तारीख

अगर रियलमी 10 4G की लॉन्चिगं की बात करें तो भारत में फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन और दो कलर वेरिएंट में आने के लिए कहा गया है जिसका खुलासा चीनी कंपनी पहले ही कर चुकी है। रियलमी प्रो को भी दो स्टोरेज और कलर ऑप्शन में दिया जा सकता है  जबकि रियलमी प्रो प्लस को भारत में तीन स्टोरेज और कलर वेरिएंट में लॉन्च करने की बात कही गई है।

चीन में कब लॉन्च होगा

एक रिपोर्ट के मुताबिक रियलमी 10 सीरीज को 17 नवंबर को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें तीन हैंडसेट रियलमी 10, रियलमी प्रो और रियलमी प्रो प्लस शामिल हैं। बता दें कि चीनी टेक कंपनी ने पहले ही रियलमी सीरीज के दो कलर ऑप्शन- क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक का खुलासा कर दिया है। रियलमी प्रो को दो स्टोरेज 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट और दूसरा 8GB रैम + 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने की बात कही है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts