spot_img
Wednesday, October 29, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Room Heater: इन रूम हीटरों पर मिल रहा जबरदस्त डिस्कॉउंट, ठंड़ खत्म होने से पहले खरीदने पर होगी बंपर बचत, जानें डिटेल्स

    Room Heater: देश में अब सर्दीयां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. ऐसे में अब बस कुछ ही दिनों की ठंड़ बची हुई है. ऐसे में अब रूम हीटर (Best Room Heater) पर मार्केट में जबरदस्त डिस्कॉउंट मिल रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही शानदार रूम हीटरों के बारे में जिन्हें आप कम कीमत में खरीद सकते हैं. साथ ही इन्हें आप आसानी से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

    Room Heater Bajaj Blow Hot Fan

    आपको बता दें कि बजाज (Bajaj) का ये रूम हीटर मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. वैसे इस हीटर की असल कीमत 2,499 रुपए है लेकिन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर इस हीटर पर 40 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आफ इसे महज 1499 रुपए देकर खरीद सकते हैं. साथ ही SBI Credit Card से पेमेंट करने पर आपको एक्सट्रा डिस्कॉउंट भी मिल जाएगा. वहीं इस रूम हीटर का वजन महज 3 किलोग्राम है.

    USHA Quartz Room Heater

    ऊषा का ये Room Heater भी भारतीय बाजार में खूब बिकता है. इस रूम हीटर की असल कीमत 1990 रुपए है लेकिन यहां पर आपको इस रूम हीटर पर करीब 34 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आप इसे मात्र 1,299 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके अलावा इस हीटर पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है. ये 820W पावर कंज्यूम की वजह से इसमें भी हीटिंग काफी अच्छी दी जाती है. इसमें ओवर हीट प्रोटेक्शन भी मिलती है.

    ORPAT Fan Heater

    ऑर्पेट का रूम हीटर भी लोगों को खूब पसंद आता है. इस रूम हीटर पर भी आपको 10 प्रतिशत का डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा इस हीटर को एचडीएफसी बैंक से पेमेंट करने पर एक्सट्रा डिस्कॉउंट भी मिल जाएगा. वहीं ये 2000W का रूम हीटर है जो आपको गर्माहट देने में सक्षम है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts