spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Samsung Galaxy A14 5G: सैमसंग लॉन्च करेगा सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन! मिलेगी बड़ी स्क्रीन और हर चीज में जबरदस्त ये फोन

    Samsung Galaxy A14 5G: देश में 5जी लॉन्चिगं के बाद से हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी 5G फोन पर काम कर रही है या लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में अब सैमसंग भी अपने नए 5G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द कम कीमत वाला 5G फोन मिलेगा। इस फोन का नाम Galaxy A14 5G बताया जा रहा है और कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर इस फोन को स्पॉट किया गया है। बता दें कि ये फोन भारत और थाईलैंड में पहले लॉन्च होगा क्योंकि इसको BIS (Bureau of Indian Standards) और Thailand की NBTC सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है।

    सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर नजर आया फोन

    दरअसल टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि BIS में फोन को SM-A146B/DS मॉडल नंबर के साथ लिस्टेड किया गया है तो NBTC में Galaxy A14 5G का मॉडल नंबर SM-A146P/DSN को साथ लिस्टेड है।

    भारत में होगा अलग प्रोससर के साथ

    अब तक सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें जहां फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ था। इसके मुताबिक फोन के दो SOC वर्जन्स में लॉन्च होने की उम्मीद है। US मार्केट में कंपनी फोन में डाइमेंशन 700 चिपसेट देगी तो वहीं बाकी जगह मिड रेंज Exynos प्रोसेसर के साथ आएगा।

    Samsung Galaxy A14 5G के स्पेसिफिकेशन

    Galaxy A14 5G में 6.8-इंच के डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिलेगी।

    A14 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगाजिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर मिलने की उम्मीद है।
    13MP का सेल्फी शूटर मिलेगा।
     फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

    माना जा रहा है कि इस 5G फोन की कीमत भी कम ही रखी जाएगी हालांकि अभी तक इसका कोई अनुमान सामने नहीं आया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts