spot_img
Sunday, October 19, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Unix UX-200: एनवायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन के साथ इस नेकबैंड में हैं कई शानदार फीचर्स, कीमत 1 हजार से भी कम

    Unix UX-200: मोबाइल एक्सेसरीज कंपनी यूनिक्स (Unix) ने हालही में अपना एक नया नेकबैंड को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस नेकबैंड में कंपनी ने एनवायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ENC) जैसे फीचर्स के साथ ही धांसू प्लैबैक टाइम भी प्रदान कराया है. वहीं इसकी कीमत भी कंपनी ने एक हजार रुपए से कम रखी है. दरअसल कंपनी ने अपना नया नेकबैंड Unix UX-200 को बाजार में उतारा है. इसमें आपको कई सारे शानदार फीचर्स के साथ ही फॉस्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन मिल जाता है.

    Unix UX-200 Specifications

    आपको बता दें कि इस नेकबैंड में लोगों को 450 घंटों का अनबीटेबल प्लेटाइम मिल जाता है. यूनिक्स यूएक्स-2000 रेट्रो म्यूजिक और कॉल के दौरान एक अच्छा एक्सपीरियंस प्रदान करता है.

    वहीं इसे लंबी ट्रिप्स पर ले जाना काफी मजेदार साबित हो सकता है क्योंकि ये लम्बे समय तक सिंगल चार्जिंग में चल सकता है. यूएक्स-2000 रेट्रो कॉल और म्यूजिक प्लेबैक के दौरान शोर वाले वातावरण में भी क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो जेनरेट करता है जो आपको काफी पसंद आएगी. इसमें मैग्नेटिक ऑन/ऑफ फ़ंक्शन भी दिया गया है. साथ ही इसमें कंपनी ने 1000mAh की दमदार बैटरी भी उपलब्ध कराई है.

    कनेक्टिविटी के लिए नेकबैंड में ब्लूटूथ संस्करण V5.3 वर्जन दिया हुआ है जिसकी मदद से इस नेकबैंड से कोई भी डिवाइस आसानी से कनेक्ट हो सकता है.

    साथ ही इस फीचर की मदद से आप कॉल भी रिसीव कर सकते हैं. इसका डिजाइन आराम और टिकाऊपन के हिसाब से तैयार किया गया है. इतना ही नहीं Unix UX-2000 रेट्रो नेकबैंड स्वेट प्रूफ़ और आरामदायक फिट प्रदान करता है.

    क्या है कीमत?

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए नेकबैंड की कीमत महज 999 रुपए रखी है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया नेकबैंड खरीदना चाहते हैं तो यूनिक्स का ये नया नेकबैंड आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts