spot_img
Tuesday, December 10, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Vivo T1 Smartphone: सिर्फ 699 रुपये में खरीदें ये महंगा फोन, जानें कहां मिल रही ये धांसू डील

Vivo T1 Smartphone: आजकल मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन और फीचर्स वाले स्मार्टफोन एक के बाद एक एंट्री कर रहे हैं। हर फोन की कीमत भी उनके कंपनी और मॉडल के हिसाब से अलग है। कोई किफायती और कोई महंगे हर सेगमेंट में आपको स्मार्टफोन आसानी से मिल सकते हैं लेकिन मजा तब आता है जब महंगा स्मार्टफोन सस्ते में खरीद लेते हैं।

ये डील मिलती है ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जहां स्मार्टफोन को अलग-अलग डील की मदद से सस्ते में खरीदा जा सकता है। आपके लिए एक ऐसी ही डील है जिसकी मदद से करीब 21 हजार रुपये में आना वाला स्मार्टफोन आप सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं। जी हां, वीवो टी1 पर मिल रही इस डील का फायदा उठाना चाहते हैं तो पहले डील के बारे में जान लेते हैं।

vivo T1 पर डिस्काउंट ऑफर

बता दें कि वीवो टी1 में 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है और कैमरा भी बेहतरीन है। इस फोन की कीमत 20,990 रुपये है। लेकिन  अभी डील के तहत फोन पर 23 परसेंट की छूट मिल रही है तो इसकी कीमत 15,999 रुपये हो जाती है। इसके अलावा फोन पर कई ऑफर्स भी हैं जिन्हें अप्लाई कर ग्राहक काफी कम कीमत में वीवो टी1 को खरीद सकते हैं।

vivo T1 पर  बैंक ऑफर्स

अगर आप वीवो टी1 को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करनी होगी। फ्लिपकार्ट वीवो टी1 को भारी छूट के साथ बेच रहा है। इस फोन की कीमत में काटौती करने के अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। इसके लिए चुनिंदा कार्ड से पेमेंट करने पर आप फोन की कीमत और कम कर सकते हैं। हालांकि अभी ऑफर बाकी है।

vivo T1 एक्सचेंज ऑफर

दरअसल फ्लिपकार्ट पर वीवो टी1 को 15,300 रुपये के एक्सचेंज ऑफर के साथ है। इसके लिए एक लेटेस्ट मॉडल में आने वाले अपने पुराने फोन को चेंज करना होगा। ऐसे में फोन की कीमत 15,300 रुपये से घटकर सिर्फ 699 रुपये हो सकती है। जिसके बाद आप 21 हजार रुपये में आने वाले वीवो टी1 को सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts