spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Wall Mount Heater: AC की तरह दीवार में फिट हो जाता है ये हीटर, मिनटों में गर्म कर देता है कमरा

Wall Mount Heater: अगर आप सर्दियों में घर को गर्म रखने के लिए एक हीटिंग सोल्यूशन की तलाश में हैं तो आपके लिए ऑनलाइन मार्केट में ट्रेंडिंग हीटर हैं जो किसी एयर कंडीशनर की तरह ही वॉल माउंट किया जा सकता है। इसकी खासियत ये है कि ये हीटर इतनी तेजी से रूम को गर्म करता है। तो चलिए बताते हैं कौन सा है ये हीटर और क्या है खासियत।

ये है हीटर

दरअसल जिस हीटर की हम बात कर रहे हैं वो 1500W Infrared Outdoor Electric Space Heater Wall Mounted Waterproof Patio Heater है। इसमें खास बात ये है कि कमरे के अलावा इसका इस्तेमाल आउटडोर भी किया जा सकता है। सर्दियों के मौसम में आप अपने घर की छत पर बैठे हुए हैं तो जाहिर सी बात है ठंड लगेगी तो ऐसे में अगर आप प्रॉपर हीटिंग चाहते हैं ये आपके लिए बेहद ही कारगर साबित हो सकता है। इस हीटर को वॉल माउंट किया जा सकता है और ये हीटर इंफ्रारेड तकनीक पर काम करता है साथ ही इससे बिजली का बिल भी कम रहता है।

कितनी है कीमत और खासियत

अगर बात करें इस हीटर की कीमत की तो ये 1500W का इंफ्रारेड हीटर करीब 8,171 रुपये में खरीद जा सकता है। इसकी खासियत पर गौर करें तो ये जबरदस्त हीटिंग करता है जो बड़े ओपन एरिया को भी कवर करती है। इस हीटिंग तकनीक की बदौलत आप सर्दियों में हीटिंग का मजा ले सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts