Xiaomi Pad 6 Series: हाल ही में शाओमी ने अपने एक इवेंट में शाओमी 13 अल्ट्रा के साथ और भी कई डिवाइस लॉन्च किए थे। इनमें शाओमी पैड 6 सीरीज टैबलेट भी शामिल रहें। टैबलेट की इस सीरीज में दो डिवाइसों को पेश किया गया जिसमें एक Xiaomi Pad 6 और Xiaomi Pad 6 Pro है। इसके साथ ही शाओमी के इस टैबलेट में बाकी सारे प्री-सेल रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बाकी जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं।
शाओमी पैड 6 सीरीज प्री-आर्डर
शाओमी पैड 6 सीरीज के दोनों टैबलेट को लॉन्च के कुछ समय बाद प्री-ऑर्डर के लिए लिस्ट कर दिया गया है। इस दौरान शाओमी पैड 6 प्रो ने अपने नाम से एक प्री-सेल रिकॉर्ड बनाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पता चला है कि शाओमी पैड 6 प्रो ने चीन के दो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म JD (Jingdong) और Tmall पर ये रिकॉर्ड बनाया है। अब इस टैबलेट की खासियत और कीमत के बारे में जान लेते हैं।
शाओमी पैड 6 प्रो की कीमत
शाओमी पैड 6 प्रो का बेस वेरिएंट 2499 युआन यानि 29,821 रुपये से शुरू है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 3399 युआन जो करीब 40,583 रुपये है। इसके अलावा डिवाइस 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वरियंट और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में है।
शाओमी पैड 6 प्रो के स्पेसिफिकेशन
- ये पैड 11 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 2880 x 1800 पिक्सल का रिज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट होता है।
- ये क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है।
- टैब फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक,वाई-फाई 6 एडवांस वर्जन का सपोर्ट करता है।
- 50MP का मेन कैमरा और डुअल-कैमरा सेटअप और फ्रंट में 20MP सेंसर है।
- इसमें 8600mAh की बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और कंपनी का दावा है कि बैटरी सिर्फ 62 मिनट में 0-100% तक चार्ज हो सकती है
यह भी पढ़ें:- टेक से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें