spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Bride Groom Video: 18 साल की लड़की से 55 साल के अधैड उम्र के आदमी ने रचाई शादी, दुल्हन को देखकर खुशी से झूम उठे चाचाजी

    Bride Groom Video: सोशल मीडिया के जनामे में कब क्या वायरल हो जाएं और क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता। कभी-कभी कुछ ऐसा नजर आ जाता है कि आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप हिल जाएंगे. दरअसल यह वायरल वीडियो दूल्हा-दुल्हन के एक जोड़े का हैं। जिनके बीच उम्र का अंतर देखकर कोई भी सोच में पड़ जाएगा।

    दूल्हा-दुल्हन की ऐसी जोड़ी देखी है कभी

    सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता हैं कि दूल्हा-दुल्हन बैंक्वेट हॉल में मैरिज चेयर पर बैठे हैं. पहली ही नजर में दोनों की जोड़ी थोड़ी अजीब सी लगती है. वजह है दोनों के बीच भीषम उम्र का अंतर. देखकर मालूम होता है कि दुल्हन अभी किशोरी अवश्था से निकली है, वे करीब 18 साल की है जबकि दूल्हा तो देखने में लड़की का चाचा लग रहा है। चाचाजी की उम्र देखने में करीब 55 साल की मालूम होती है.

    नेटिजन भी हैरान

    दोनों की जोड़ी देखकर नेटिजन भी हैरान हैं. देख सकते हैं कि दुल्हन को देखकर चाचाजी खूब खुश हैं कि तभी फ्रेम में ऐसा कुछ नजर के सामने आता है कि सोच नहीं सकते हैं. दरअसल मैरिज चेयर पर बैठे चाचाजी ने खुद को जवान दिखाने के लिए हाथ में पकड़ रखी छड़ी को दूसरी तरफ रख देते हैं. अगले सेकंड जो कुछ दिखा देखने लायक है. 

    वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर देखा गया है. इसे इंस्टाग्राम पर funtaap नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं. इसे अभी तक हजारों लाइक और व्यूज मिल चुके हैं.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts