spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Bride Groom Viral Video: भरे मंडप में दुल्हन ने किया दूल्हे को किस, देख दंग रह गए बराती

Dulha Dulhan Ka Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर शादी के रस्मों से जुड़े अनेको वीडियोज (Viral Videos) सामने आते रहती हैं, जो कई बार तो दिल को छू जाते हैं, तो वहां कभी-कभी हैरान भी कर देते हैं. हाल ही में इंटरनेट (Internet) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में भरे मंडप (Shadi ke mandap) में दूल्हा  दुल्हन (Dulha dulhan) को मंगलसूत्र पहना रहा होता है कि, उसी वक्त दुल्हन कुछ ऐसी हरकत कर देती है, जिसे देखे वहां बैठे घराती-बराती के पैरो तले जनी घिसक जाती है. इस दौरान दूल्हा भी चौंक और हक्का बक्का रह जाता है. वीडियो इंटरनेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

वीडियो में दुल्हन (Bride) की हरकत से दूल्हा शर्म से पानी-पानी होता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर अक्सर हम शादी-ब्याह से जुड़े दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो देखते रहते है. इन वीडियो में कुछ दिल छू जाने वाले वीडियो होते, तो कुछ ऐसे होते है जिसे देखने के बाद हम हंसते-हंसते लोट पोट हो जाते है. चंद सेकंड के इस वीडियो में दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Sitting In Mandap)मडंप में बैठे दिखाई दे रहे हैं. और उसी दौरान वहां मौजूद पंडितजी विवाह से जुड़ी कुछ रस्में पूरी करा ही रहे होते हैं की दुल्हन से कंट्रोल नहीं होता और वे भरी महफिल में अपने होने वाले पती को चुम लेती है.  

दरअसल वीडियो में दूल्हा अपनी दुल्हन को मंगलसूत्र पहना ही रहा होता है कि, तभी दुल्हन को दूल्हे को देखकर प्यार आने लगता है. इस बीच दुल्हन भूल जाती है कि, वो सभी रिश्तेदारों (Family members) के बीच में बैठी है और दूल्हे के गाल पर किस कर लेती है. दुल्हन को प्यार देख दूल्हे को भी शर्म आ जाती है, जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग मुस्कुराने लगते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Social media placeform Instagram) पर यह वीडियो ‘witty_wedding’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो (Video) को लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. वीडियो को देख यूजर्स(social Media Users) खूब मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts