spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Chhota Modi: इस छोटे मोदी ने तो गिनवा दिए पीएम के अब तक के A-Z कार्य, वीडियो ने लोगों का जीता दिल

    Viral Video: केंद्र की मोदी सरकार अब तक 50 से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाओं की सौगात जनता को दे चुकी है. लेकिन क्या किसी ने कभी यह सोचा भी होगा कि मोदी सरकार द्वारा किए गए कामों को कोई गिनवाएंगा , वो भी एक छोटा सा बच्चा  पर यह विल्कुल सच है। एक छोटे लड़के ने तो मोदी सरकार के ए से ज़ेड तक की योजनाएँ गिनवा डाले। इस बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने भी सुना वह उसका फैन हो गया है।

    प्रधानमंत्री मोदी वाली A,B,C,D…#વિકાસનો_વિશ્વાસ pic.twitter.com/UkpqKX6hMH

    — Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 29, 2022

    वीडियो में जो बच्चा पीएम मोदी का लुक बनाता नजर आ रहा है वह अनोखे अंदाज में एबीसीडी बोलता नजर आ रहा है. वीडियो में बच्चे को केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई सभी योजनाओं के बारे में वर्णानुक्रम में बोलते हुए सुना जा सकता है। बच्चे के इस अनोखे अंदाज ने अब उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। इस वायरल वीडियो को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया ने शेयर किया है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts