spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Delhi Metro Viral: मेंट्रो स्टेशन पर भी अब नहीं हैं सुरक्षित, अगर न हो विश्वास तो देख ले ये वीडियो

    Metro Station viral video: हम अक्सर देखते है कि स्नैचींग (Snaching) जैसे मामले हमारे आस-पास होती रहती है। जैसे सड़क पर चलने के दौरान से हाथों से मोबाइल फोन या चैन छिनने के मामले होते है। इसलिए हमें हमेशा ही पब्लिक प्लेस में सावधान रहने को कहा जाता है। बावजूद इसके लोग जाने-अनजाने में ऐसी गलती कर बैठते हैं, जो बाद में उनके लिए परेशानी का सबब बन जाती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप सतर्क तो हो ही जाएंगे साथ ही आपने कभी कल्पना भी नहीम किया होगा कि इतनी CCTV और निगरानी जैसे जगहों पर यह घटना हो सकती है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़की लड़के के हाथ से फोन उड़ाकर भागती नजर आ रही है.

    Ohh didi 😂😭😂 pic.twitter.com/70eRiCOFmn

    — Meme Farmer (@craziestlazy) September 14, 2022

    दीदी पो प्रो लेवल निकली

    अक्सर देखा जाता है कि रेलवे स्टेशनों या फिर बस स्टेशनों पर लोग पलक झपकते ही सामान उड़ा लेते हैं. हाल ही में वायरल हो रहा यह वीडियो एक मेट्रो स्टेशन का है, जहां एक लड़की मौका देखते ही एक लड़के का फोन झपटकर फरार हो जाती है. वो कहते हैं न कि चोर तो बस मौके कि तलाश में होते हैं जो बस यह देखते रहते है कि कब कोन थोड़ा सा अपनी चीजों को लेकर लापरवाह हो रहा है। और फिर अपना शिकार मिलते ही पलक झपकते चोरी की बारदात को अंजाम देकर रफू-चक्कर हो जाते है।

    सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

    सोशल मीडिया पर यह वीडियो मीम फॉर्मर नाम के ट्विटर हैंडल द्वारा शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. करीब 30 सेकेंड के इस वीडियो में देखें कैसे एक लड़की मेट्रो स्टेशन पर खड़े होकर ट्रेन से सवार लड़के पर नजर रखी होती है. इस बीच जैसे ही मेट्रो का दरवाजा बंद होता है, लड़की लड़के के हाथ से मोबाइल छीन कर नौ दो ग्यारहा हो जाती है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

    और पढ़िए  –

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts