spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Dulhan Ka Viral Dance: जब छत पर चढ़कर पतली साड़ी में नई दुल्हनियां ने किया बवाल ड़ास तो दिल हार बैठे लोग

Dulhan Ka Dance: डांसिंग से जुड़े अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होते रहते है। कभी शादी-विवाह में किया गया डांस तो कभी किसी डांसर द्वारा किया सोलो डांस हो या रील्स बनाने के घर के किसी कोने किया गया डांसा हो खूब सुर्खियां बटोरता है. अब एक नई नवेली दुल्हन का डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका डांसिंग अंदाज लोगों के दिलों को लुभा रहा है. वीडियो में देखेंगे कि दुल्हन छत पर चढ़ जाती है और म्यूजिक बजाकर डांस करने शुरू कर देती है.

दुल्हन का धमाकेदार डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह नई नवेली दुल्हन छत पर जाकर हरियाणवी सॉन्ग पर डांस करती है. वो इस दौरान घूंघट में नजर आ रही है और राज्जी बोल जागाने पर ठुमके लगा रही है. इस दौरान दुल्हन के डांस स्टेप्स वाकई में कमाल के थे. वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रहा है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts