spot_img
Thursday, August 28, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Pati Patni Aur Wo.. पती ने बीच सड़क पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़ा नंगे हाथ, हाई लेवल ड्रामा का वीडियो हुआ वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के जमाने में कब क्या अजीबो-गरीब चीजे देखने को मिल जाए इस बात का कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। अगर गौर से देके तो हर रोज कुछ ऐसा देखने को मिल ही जाता ही जिसकी हमने कभी कल्पना भी न की हो।  यहां कभी ऐसा कुछ नजर आता है कि हंसी नहीं रुकती तो कभी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. अभी हाल में एक ऐसी ही हैरान करने वाले वीडियो सामने आ रही है जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर सकता है। दरअसल यह वीडियो पत्नी और वो यानी उसके प्रेमी (Boyfriend) से जुड़ा है, जो डेट पर जा रही है. हालांकि तभी पति भी दोनों के पीछे पहुंच गया और जो कुछ किया शायद ही जिंदगी में देखा होगा.

प्रेमी संग नंगे हाथ पकड़ी गई पत्नी  

सामने आए इस पल भर के वीडियो (Video) ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को स्कूटी पर देखकर पति ने सबसे पहले पूरी घटना कैमरे में कैद करने का प्लान बनाया. देख सकते हैं कि कैमरा ऑन कर पति सीधे स्कूटी पर सवार पत्नी और उसके प्रेमी के करीब पहुंचा. दोनों के करीब पहुंचते ही उसने पहले पत्नी को आवाज दी और गैर मर्द के साथ देखकर खूब गुस्सा हुआ. वो बीच रोड पर ही पत्नी को बहुत सुनाता है. इधर पति (Husband) को देखकर पत्नी (Wife) और प्रेमी (Lover) के भी हाथ पैर फूल गए. फ्रेम में इसके बाद जो नजारा दिखा शायद ही कभी देखा होगा

पति को देख भाग खड़ा हुआ प्रेमी

दरअसल प्रेमिका के पति (Girlfriend’s Husband) को देखकर प्रेमी किसी तरह वहां से भागने का प्लान बनाने लगा. उसके पति के करीब आने से पहले ही बीच सड़क पर ही स्कूटी रोकी और तुरंत गोली की रफ्तार से गायब हो गया. इस दौरान शख्स अपनी स्कूटी (Scooty) भी बीच रोड पर भागकर फरार हो गया. फ्रेम के आखिर में जो कुछ हुआ सबसे ज्यादा देखने लायक है.

और पढ़िए – 

खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts