spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Story: रोड़ पर भीख मांगने वाला भिखारी निकला लाखों का मालिक, सच जानकर हैरान रह गया शख्स

क्या होगा जब आप किसी को बेचारा और बेबस समझ कर उसकी मदद करेंगे इसानियत का फर्ज अदा करते हुए वे हर चीज करेंगे जिसकी उसकी तकलीफ कम हो सके, लेकिन फिर आपको अचानक से पता चले वे शख्स एक ठग है न की लाचार. आपको कैसा महसूस होगा

जरूरतमंद समझ कर जिसकी मदद की वो निकला ठग

कुछ ऐसा ही हुआ थाईलैंड में रहने वाले गन जोम पलंग के साथ. जोम पलंग ने विकलांग कंबोडियाई भिखारी को इलाज कराने में मदद करने का ऐलान किया था. लेकिन तभी उसे पता चला कि वह भिखारी हर अवैध रूप से करीब 2 लाख रूपये से अधिक कमा रहा था.

परिवार के साथ चला रहा था भीख का धंधा

जरूरतमंदों की मदद करने वाला एक शख्स तब ठगा महसूस करने लगा जब उसने एक भिखारी की मदद की. असल में मदद करने वाले शख्स को बाद में पता चला कि भिखारी संगठित तौर से अपने पूरे परिवार के जरिए भीख मांगने का काम करता है. उसने देश में एन्ट्री भी अवैध तरीके से ली थी.

सोशल मीडियो के जरिए लोगों ने बढ़ाया था मदद का हाथ

गन जोम पलंग ने भिखारी की गंभीर स्थिति के बारे में भी लोगों को बताया था. इसके बाद काफी लोग, भिखारी की मदद के लिए आगे आए थे. हालांकि, बाद में जानकारों से बात करने पर गन जोम पलंग को ये पता चला कि उस व्यक्ति का पूरा परिवार संगठित रूप से भीख मांगकर कमाई करता है. 

किसी की मदद करना अच्छी बात है लेकिन किसी की मदद करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जान ले क्योकि जरूरी नहीं की जो जैसा दिखता हो वो असल जिंदगी में भी वैसा ही हो. वैसे भी अगर देखा जाए तो यह साफ है कि आज के जमाने में कुछ लोगों ने भीख मांगने को अपना धंध बना लिया है. यानि की यह इन लोगों के पैसे कमाने का सबसे आसान और सरल तरीका बन चुका है चाहे इसके लिए किसी की भावनाओं और विश्वास को तोड़ना क्यो न पड़े.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts