spot_img
Saturday, November 1, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Viral Video: शादी की रस्मों के दौरान दुल्हन को होने लगा लेबर पेन, अस्पताल में निभाई गई सभी रस्में

    Shocking News: शादी के भागदौड़ के बीच हमने अक्सर देखा होगा कि थकावट के कारण दुल्हन (Bride) को कई बार चक्कर आ जाते है। ये तो आम बात हैं, लेकिन अभी जो हम आपको बताने जा रहे वो शायद ही आपने कभी सुना या देखा हो। दरअसल शादी के रस्मों के बीच दुल्हन को अचानक से पेट में दर्द (Stomach Pain) शुरू हो गया, पर यह दर्द सामान्य नहीं था। दुल्हन को बीच शादी में लेबर पेन (Labour Pain)  शुरू हो गया था। जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल (Hospital) में भर्ती करवाया गया और वहीं पर शादी के बची हुए रस्मों को पूरा किया गया। आप ऐसा कह सकते है कि देखते ही देखते शादी का वेन्यू Banquet Hall की जगह अस्पताल में बदल गया।

    बच्चे को ज्यादा ही जल्दी थी ?

    यह घटना नीदरलैंड्स के डोड्रेच शहर की है। यहां निकोल और मार्क नाम के कपल की शादी हो रही थी। निकोल पहले से ही प्रेग्नेंट (Pregnent) थी। दोनों ने इसी के हिसाब से शादी प्लान (Wedding Plan) की थी, लेकिन लगता है होने वाली बच्ची (Child) को भी अपने पैरेंट्स (Parents) की शादी में शामिल (Parent’s Wedding) होने की जल्दी थी। तभी तो डॉक्टर द्वारा दी गई डेट (Pregnancy date) के पांच हफ्ते पहले ही निकोल को शादी के रस्मों के दौरान लेबर पेन शुरू हो गया। 

    अस्पताल के लेबर रूम में हुई शादी

    बाद में इस जोड़े की शादी के रस्में अस्पताल के लेबर रूम में पूरी करवाई गई। अब चूंकि दोनों ने शादी के लिए मेहमानों (Guest) को भी बुला रखा था। ऐसे में मेहमान भी पहले से तय शादी के वेन्यू (Wedding Venue) की जगह अस्पताल (Hospital) में ही पहुंचे। सिर्फ इतना ही नहीं, सिविल रजिस्ट्री अफसर (Civil Ragistarar Officer) को भी अस्पताल में ही पहुंचना पड़ा। इस मौके पर रजिस्ट्री अफसर ने इस कपल से बड़ी ही मजेदार बोल डाली, जिसे सुनने के बाद वहां मौजूद लोगों के लिए उनकी हंसी रोक पाना मुस्किल हो गया, अफसर ने कहा आप आप दोनों पूरी जिंदगी अपनी शादी की तारीख (Wedding Date) नहीं भूलेंगे। अब से हर साल यह दिन आपके लिए डबल सेलिब्रेशन (Double Celebration) की डेट होगी।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts