spot_img
Friday, August 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Viral Video: लड़के भोंपू बजाकर कर रहे थे लोगों को परेशान, पुलिस ने दी ऐसी सजा, वीडियो देखने के बाद नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

अब तक आपने सोशल मीडिया (Viral Video) पर ऐसे बहुस से वीडियो देखे होंगे जिन्हें देख कर आप अपनी हंसी नहीं कंट्रोल  नहीं कर पाए होंगे। लेकिन अब ऐसा ही एक वीडियो वायरल हम आपको दिखाने जा रहे है जो सोशल मीडियो पर जमकर वायरल  हो रहा है जिसे देखने के बाद सच में आपका हंसते-हंसते  पेट दर्द होने लग जाएगा। वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में पुलिस वालों ने कुछ लड़कों को उन्हीं के स्टाइल में सजा दी है। इस वीडियो को देखने के बाद बाकि लोगों ने पुलिस वालों की जमकर तारीफ की है।

चलिए हम आपको विस्तार से समझाते हैं कि आखिरकार पूरा मामला क्या है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के नवरात्रि के दौरान  मेला से घूमकर घर लौट रहे थे। लड़कों के हाथ खेलने वाला भोंपू (Horn) दिखाई दे है। अक्सर मेलों में आपको भोंपू आसानी से मिल जाते है। यहां तक कि लंबे समय तक भोंपू बजाने से ध्वनि प्रदूषण फैलता है। वहीं, देर रात बजाने से लोगों की नींद भी कई बार खराब हो जाती है। भोंपू  की आवाज इतनी तेज और बेशूरी होती है कि लोगों के काम में दर्द होता है और चिड़चिड़ाहत भी होती है। 

#WATCH| MP: Police uniquely deal with miscreants who allegedly blew trumpets into passersby’s ears in Jabalpur(6.10)

Instructions are to take action against notorious elements&people who disturb others by blowing trumpets. Post exhortation,we seize their trumpets:Police official pic.twitter.com/LEYHs0oBOH

— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 6, 2022

मेले से ये दोनों लड़के देर रात भोंपू बजाते हुए अपने घर की तरफ लौट रहे हैं। तभी पुलिस की नजर इन लड़कों पर पड़ी, जो भोंपू बजाकर बाकि लोगों को तकलीफ देने में व्यस्त थे। इन्हें देख कर पुलिस वालों ने पहले इनको अपने पास बुलाया और फिर एक लड़के को दूसरे लड़के के कान में भोंपू बजाने का आदेश दिया। जब उस लड़के ने अपने दोस्त के कान में धीरे से भोंपू बजाया तो पुलिस वालों ने उस लड़के को तेज से भोंपू बजाने की सलाह दी। जब पहले लड़के ने दूसरे के कान में भोंपू बजा दिया इसके बाद पुलिस ने दूसरे लड़के को पहले वाले के कान में भोंपू बजाने को कहा। इसके बाद उन्होंने दोनों लड़कों से उठक-बैठक भी करवाई।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts