विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने विरोधी टीम से पिछली हार का बदला भी ले लिया है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड दूसरी पारी में 292 रनों के स्कोर पर सिमट गई।
A splendid bowling display on Day 4 powers #TeamIndia to a 106-run win 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/P9EXiY8lVP
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
ऐसे जीती टीम इंडिया
इंग्लैंड की टीम को 399 रन का लक्ष्य मिला था। दूसरी पारी में भारत की तरफ से आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। इसी के साथ अश्विन ने 499 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल का दोहरा शतक टर्निंग पॉइंट रहा। उन्होंने 209 रन की पारी खेली और टीम को 396 के पार पहुंचाया। इंग्लैंड की टीम ने दोनों पारियों में 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका।
गिल का शतक आया काम
भारत से शुभमन गिल ने भी दूसरी पारी में शतक लगाया। जसप्रीत बुमराह ने मैच में 9 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया। बुमराह ने ही दूसरी पारी में इंग्लैंड का 10वां विकेट लिया। दूसरे टेस्ट में जीत के साथ भारत ने 5 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 28 रन से जीता था।
बता दें कि 399 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम काफी कमज़ोर दिख रही थी। हालांकि टीम को
शुरुआत अच्छी मिली। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की, लेकिन इसके बाद जैक क्रॉली और रेहान अहमद ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड ने 21.5 ओवर में 95 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे। हार्टले ने 47 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 36 रन स्कोर किए।