spot_img
Saturday, November 1, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    फतेहपुर के मार्गों का होगा कायाकल्प, 6.94 करोड़ रुपये की लागत में होगा सुधार

    Fatehpur News: चौडगरा-घाटमपुर भोगनीपुर मार्ग के जहानाबाद से चौडगरा तक का हिस्सा लंबे समय से खस्ताहाल है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। इसकी मरम्मत के लिए व्यापारियों से लेकर स्थानीय लोग मांग कर रहे थे। अब सड़क के निर्माण के लिए शासन से मंज़ूरी मिल गई है। ये फतेहपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है।

    यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में फिर ट्रेन उड़ाने की साजिश, रेलवे पटरी पर झोले में सिलेंडर

    खस्ताहाल मार्ग का होगा सुधार

    इस 28.50 KM सड़क का निर्माण 6.94 करोड़ की लागत से होगा। अब जल्द ही सड़क के विशेष मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। कानपुर-प्रयागराज हाईवे को चौडगरा में जोड़ने वाला
    चौडगरा-घाटमपुर-भोगनीपुर मार्ग व्यस्त मार्ग है। इस पर भारी वाहनों का सर्वाधिक लोड होता है। इस मार्ग से प्रयागराज, बनारस, बिहार के अलावा इटावा, मुथरा, अयोध्या व दिल्ली के
    लिए ट्रक आते जाते हैं।

    कानपुर के जाम से बचने को ट्रक चालक मथुरा इटावा जाने के लिए इस मार्ग से निकलते हैं। इस मार्ग को प्रदेश सरकार ने राजमार्ग घोषित करके फोर लेन बनाने को भूमि अधिग्रहण भी शुरू किया था, लेकिन परियोजना पूरी नहीं हो सकी।भूमि अधिग्रहण शुरू होने के कारण लोक निर्माण विभाग खंड दो ने मरम्मत से हाथ खड़े कर लिए थे।

    फतेहपुर के सड़क सुधार पर स्थानीय निवासियों में

    जब परियोजना पर ब्रेक लगा तो फिर से फतेहपुर जिले में जहानाबाद से चौडगरा तक खस्ताहाल मार्ग की मरम्मत के लिए धन मांगा गया। जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मार्ग के महत्व को बताया। मुख्यमंत्री ने मरम्मत के लिए बजट स्वीकृत कराया है। सड़क के निर्माण से लोगो को आने जाने में सुविधा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Ghaziabad: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने पड़ोसी पर लगाया हत्या का आरोप

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts