spot_img
Monday, August 18, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

लव मैरिज के चार साल बाद पत्नी की हत्या सबमर्सिबल के जरिए खून छिपाने की कोशिश

UP News: कई बार दीवार पर मारा पत्नी का सिर -शाहजहांपुर में पति ने करी पत्नी की हत्या,शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र से गंभीर मामला सामने आया। शराबी पति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला, पांच महीने पहले वह पत्नी के साथ ससुराल गया था और 21 दिसंबर को ही घर लौटा था। वापस आते ही दिया वारदात को अंजाम।लव मैरिज का था मामला ,दोनों ने की थी मंदिर में शादी, 23 दिसंबर सोमवार रात नौ बजे सोहन का शराब के नशे में पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

कानपुर यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला बंदियों संग किया भोजन, साथ ही परखीं व्यवस्थाएं

इस पर उसने अपनी पत्नी को बहुत मारा और

बाल पकड़कर उसका सिर कई बार दीवार पर मारा । लहूलुहान रागिनी बेहोश होकर गिर पड़ी। पत्नी के बेहोश होने पर सोहन उसे घर के अंदर खींच ले गया और पानी से उसका खून साफ करता रहा। सोहन ने घर में बिखरे खून को भी साफ किया। इस बीच रागिनी को खून की उल्टी हुई और रात लगभग 11 बजे उसने दम तोड़ दिया। पत्नी को मारने के बाद भी उसको कोई झिझक नहीं थी,शव को नहलाकर कमरे में जाकर आराम से रातभर सोता रहा।

मंगलवार सुबह उसने गांव के लोगों को पत्नी की मौत की जानकारी दी ,सुबह मंदिर में जाकर उसने लोगों को बताया कि उसकी पत्नी की मौत हो गई है। और घर से भाग निकला। सोहन के भाई सुभाष ने यूपी-112 पर कॉल कर हत्या की सूचना दी।लोगों ने गन्ने के खेत को घेरकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस कस्टडी से फरार एक लाख के इनामी बदमाश, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts