spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha News: लापता मासूम का शव मिला नहर से ,परिजनों का रो-रोकर हुआ बूरा हाल

Amroha News: अमरोहा जिले के गांव बिहारीपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। पहले किया किडनैप फिर उतारा मौत के घाट। बताया जा रहा है कि दो दिन से लापता एक कक्षा 2 के मासूम का शव नहर में मिला है। खबर मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया था।

जानें पूरा मामला

हसनपुर थाना क्षेत्र के बिहारीपुर एतमाली गांव का रहने वाला अंकुल कक्षा 2 का छात्र था। किसान सतपाल सिंह का बेटा अंकुल शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था। उसके लापता होने पर परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

यह भी पड़े: kanpur News: बेखौफ लुटेरों ने मचाया कहर, शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर हुआ एक खौफनाक हादसा..जानें पूरा मामला 

शव मिलने पर मचा हड़कंप

शनिवार सुबह करीब 9 बजे, गंगा बांध के किनारे अंकुल का शव नाले में मिला। इस दर्दनाक खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरा गांव शोक में डूब गया। अंकुल चार भाइयों में तीसरे नंबर का था और बताया जाता है कि वह बहुत ही सीधा और मासूम था।

पुलिस का कहना

पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। सीओ दीप कुमार पंत ने कहा कि शिकायत मिलने पर कानूनी जांच कराई जाएगी। हालांकि, परिजनों ने बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के ही अंकुल का अंतिम संस्कार कर दिया है।

यह भी पड़े: Muzzafarnagar News: “HONOUR KILLING ” या और कोई माजरा..जानें क्यों उतारा लड़की को मौत के घाट 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts