spot_img
Thursday, December 5, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha News: बैंक में दिनदहाड़े 20 हजार की चोरी, CCTV में कैद हुई जेब कतरे की चालाकी

Amroha News:अमरोहा जिले के नौगावा सादात कस्बे में एसबीआई बैंक में पैसे जमा कराने आए एक युवक के साथ जेब काटने की घटना हुई। जाजरू गांव के निवासी शहनवाज खां बैंक में लाइन में खड़े थे। लाईन में तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैग से 20 हजार रुपये चुरा लिए।

जानें पूरा मामला

अमरोहा के नौगावा सादात थाना क्षेत्र में हुए इस मामले ने क्षेत्र में हलचल मचा दिया है।  अमरोहा जनपद के नौगावा सादात कस्बे में SBI बैंक के अंदर लाइन में खड़े युवक के बैग से अज्ञात युवक ने  20 हजार रुपये की चोरी की। इस घटना की पूरी वारदात बैंक के CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे जेब कतरे ने भीड़ का फायदा उठाते हुए बड़ी चालाकी से पैसे निकाल लिए।

यह भी पड़े: kanpur News: बेखौफ लुटेरों ने मचाया कहर, शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर हुआ एक खौफनाक हादसा..जानें पूरा मामला 

पुलिस में मामला दर्ज

शहनवाज को जब इस चोरी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जेब काटने के बाद आरोपी जेब कतरा मौके पर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, बैंक के CCTV फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपी की पहचान कर ली जाएगी। फिलहाल आरोपी जेबकतरे की तलाश में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

जानें पूरा मामला: Amroha News: लापता मासूम का शव मिला नहर से ,परिजनों का रो-रोकर हुआ बूरा हाल 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts