spot_img
Thursday, May 8, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Amroha News : अपराधियों के खिलाफ अमरोहा SP का बड़ा एक्शन, तीन अपराधी जिलाबदर

Amroha News : अमरोहा (उत्तर प्रदेश) में अपराधों के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में तीन अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। यह कार्यवाही अपराधियों पर कड़ी नज़र रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से की गई है। पुलिस ने तीन अपराधियों को आदेश दिया है कि वे अगले छह महीने तक अमरोहा जिले की सीमा से बाहर रहेंगे। इस दौरान यह अपराधी जिले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। तीनों अपराधियों को डुगडुगी पीटकर मुनादी करते हुए जिले से बाहर किया गया।

तीन अपराधी जिनका हुआ जिलाबदर

यह तीन अपराधी देहात थाना क्षेत्र के तेली पूरा गांव के निवासी हैं। पुलिस ने इन तीनों को अपराधों में संलिप्त होने के कारण जिले से बाहर जाने का आदेश दिया।अमरोहा SP अमित कुमार आनंद के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि जिले में अपराध की घटनाओं पर नियंत्रण पाया जा सके।

यह भी पढ़ें : डिलीवरी ब्वॉयज ने महिला सिक्योरिटी गार्ड को जमकर पीटा, DMRC सोसायटी का…

आगे की योजना

अमरोहा पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ताकि अपराधियों में कानून का डर पैदा हो और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts