spot_img
Thursday, September 4, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गाजियाबाद के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ई रिक्शा चालकों का दिए साथ जाने क्या कहा?

गाजियाबाद लोनी विधानसभा से बीजेपी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक बार फिर दिया बयान

ई रिक्शा वाले मामले में अगर नही लिया आदेश वापिस तो में 1857 वाली क्रांति का सिपाही बन कर पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को बंद करने के लिए इन के ऑफिस में ताला बंद करने का करूंगा काम !

पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम की नही है आवश्यकता !

में हर गरीब के साथ हूं!

कमिश्नर गाजियाबाद ने दो रूट पर शहर के अंदर ई रिक्शा का संचालन किया है बंद जिसके बाद कल ई रिक्शा चालकों ने विरोध में दिया था ज्ञापन और लगाया था जाम पुलिस ने की एफआईआर दर्ज ई रिक्शा चालकों के ई रिक्शा भी किए सीज!

विधायक बोले उप चुनाव में होगा इसका असर !

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts