Kanpur News: Marxist communist party (माकपा) की कानपुर जिला कमेटी ने यूपी में बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपने के निर्णय के खिलाफ केस्को मुख्यालय पर एकजुट होकर केस्को के एमडी से मुलाकात की। इस शिष्टमंडल में माकपा के कई कर्मचारी, जिला स्तर के नेता और आम जनता भी शामिल थे। इस अवसर पर माकपा जिला सचिव, कामरेड उमाकान्त विश्वकर्मा ने केस्को मुख्यालय गेट पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी हाल में बिजली व्यवस्था को निजी क्षेत्र को सौंपने पर अड़ी हुई है।
यह भी पड़े: Lucknow News: SDRF के कॉन्स्टेबल और पत्नी का कमरे में मिला शव, पुलिस की जांच जारी
भाजपा पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है और माकपा यह बात पहले से ही कहती आई है। पहले बिजली के दाम बढ़ाए जाते हैं फिर धीरे-धीरे सरकार बिजली के सभी डिस्कॉम को निजी हाथों में सौंप देगी। उनका उद्देश्य जनता और कर्मचारियों के हित में काम करना नहीं बल्कि अपने समर्थकों के लाभ को सुनिश्चित करना है। यह कदम विद्युत कर्मचारियों के साथ किए गए पूर्व समझौतों का खुला उल्लंघन है।
बुरे अनुभव को याद रखें
माकपा ने अपनी मांगों और विरोध का एक ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम केस्को एमडी को सौंपा। इसके साथ ही मांग की गयी कि पूर्व के अनुभव के आधार पर बिजली निजीकरण में उड़ीसा सरकार के बुरे अनुभव को हम सब को याद रखना चाहिये । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी उत्तर प्रदेश में बिजली के निजीकरण का पूर्ण विरोध करती है और इसे फौरन बापस लेने की मांग करती है। अगर जल्द ऐसा नहीं किया गया तो पार्टी बड़ा आंदोलन करने पर विवश होगी।
इसे भी पड़े: Farmers Protest: किसानों और अमरोहा पुलिस के बीच टकराव, नोएडा जाने से रोका..देखें वीडियो