spot_img
Thursday, September 11, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Kanpur News : फर्जी एसटीएफ गैंग का भंडाफोड़, एक महिला सहित पांच गिरफ्तार

Kanpur News : कानपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां फर्जी एसटीएफ टीम बनाकर एक गैंग लंबे समय से लोगों से वसूली कर रहा था। फिल्मी स्टाइल में इस गैंग ने असली एसटीएफ को भी मात दे दी।

महिला सहित पांच आरोपी गिरफ्तार

इस गिरोह का मास्टरमाइंड टीएसआई अजित यादव बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। रावतपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने मिलकर इस फर्जी एसटीएफ गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है।

रेकी कर चुनते थे टारगेट

पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के अनुसार, यह गिरोह पहले रेकी करता था और अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को टारगेट बनाता था। फिर खुद को एसटीएफ अधिकारी बताकर लोगों को गाड़ी में उठाकर ले जाते थे और घंटों घुमाते रहते थे। जब तक पीड़ित के खाते से मोटी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं हो जाती, तब तक उन्हें नहीं छोड़ा जाता था।

अंबिका सिंह की शिकायत से खुला मामला

इस पूरे मामले का खुलासा रावतपुर निवासी अंबिका सिंह चंदेल की शिकायत पर हुआ। गैंग ने उनके घर में घुसकर मारपीट की और भारी रकम वसूल की। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और डीसीपी पश्चिम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।

यह भी पढ़ें : कुंआखेड़ा गांव में किसान की पेचकस से हुई हत्या से मचा हड़कंप, सिर और सीने…

पुलिस की कार्रवाई में कार और मोबाइल बरामद

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक सफेद कार बरामद की है जिस पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था, साथ ही कई मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। यह गिरोह लंबे समय से कानपुर और आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय था।

अजित यादव की तलाश जारी

गिरोह का सरगना अजित यादव फिलहाल फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts