spot_img
Friday, August 1, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Lucknow में दोस्ती की मिसाल: किशोर की ट्रक से मौत, गम में दोस्त ने दी जान

Lucknow accident: लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में बुधवार को एक बेहद मार्मिक हादसा हुआ जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। सरावां गांव के दो घनिष्ठ दोस्त, मनीष रावत (16) और सागर गौतम (21), रोज की तरह मजदूरी पर जा रहे थे। मगर किसे पता था कि यह उनकी आखिरी सुबह होगी। मनीष की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। यह दृश्य देखकर सागर का दिल टूट गया और वह खुद को संभाल नहीं सका। कुछ देर मनीष के शव के पास रोने के बाद उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी भी जान दे दी।

बुधवार सुबह दोनों दोस्त अलग-अलग साइकल से एक बाग में आम तोड़ने के लिए निकले थे। गांव से थोड़ी दूरी पर बाबा मैरिज लॉन के पास मनीष पीछे आ रहे सागर को देखने के लिए जैसे ही पलटा, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। मनीष की साइकल ट्रक में फंस गई और वह लगभग 500 मीटर तक घिसटता चला गया। मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा देखकर सागर हतप्रभ रह गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सागर ट्रक के पीछे दौड़ा, लेकिन ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। सागर मनीष के शव के पास बैठकर फूट-फूट कर रोने लगा। उसने पहले तो एक ट्रक के आगे खुद को फेंकने की कोशिश की, मगर चालक ने समय रहते ट्रक मोड़ लिया। इसके बाद सागर रेलवे फाटक की ओर भागा और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

सूचना मिलने पर Lucknow पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक को रहीमाबाद से पकड़कर ट्रक को कब्जे में ले लिया। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

मनीष के परिवार की माली हालत बेहद कमजोर थी। पिता संजय पैरालिसिस से जूझ रहे हैं, जबकि उसके दोनों बड़े भाई मुंबई में मजदूरी करते हैं। मनीष ही घर का सहारा था। सागर की पत्नी रेखा मायके में थीं, उन्हें जैसे ही पति की मौत की खबर मिली, वह भी गांव लौट आईं। दोनों परिवारों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Lucknow पुलिस का कहना है कि दोनों दोस्त रॉन्ग साइड से जा रहे थे, इसी कारण हादसा हुआ। हालांकि कुछ लोगों ने हंसी-मजाक में धक्का-मुक्की की बात भी कही, जिसे परिवार और पुलिस दोनों ने नकार दिया है। गांव में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत से हर कोई गमगीन है। उनकी दोस्ती गांव में अमर मिसाल बन गई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts