spot_img
Tuesday, October 28, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक में करोड़ों की चोरी का CCTV फुटेज हुआ जारी

    Lucknow News: लखनऊ का ये वीडियो कर देगा सबको हैरान । इंडियन ओवर सीज बैंक की लूट के वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो मे दिख रहे लुटेरों के चेहरे , बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देते हुए दिखायी दे रहे हैं। 22 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि लुटेरे किस तरह से बेखौफ नजर आ रहे हैं , एक बदमाश बैंक के अंदर कुर्सी पर आराम फरमाता दिखता है। और पुरी तसल्ली के साथ लूट रहे हैं।

    Amroha News : नागालैंड के चीफ सेक्रेटरी ने शाह विलायत दरगाह पर चादर पोशी की, मांगी अमन और शांति की दुआ

    22 दिसंबर सुबह 4:36 बजे की फुटेज सामने आई

    उसका साथी ग्राइंडर का तार बटोरता दिखता है। फुटेज में एक चोर ने काले रंग की जैकेट पहन रखी थी और सिर पर टोपी लगाए था, जबकि दो ने सफेद रंग की हुडी पहनी हुई है। ग्राइंडर के लिए एक चोर साथी को प्लग लगा लंबा सा तार देते दिख रहा है। इस बीच एक चोर ने सीसीटीवी कैमरे की तरफ आंखों से इशारा किया तो साथी कैप से चेहरा छुपा लेता है।फुटेज के अलावा कुछ फोटो भी सामने आई हैं। इसमें काली-सफेद मफलर पहने एक चोर मोबाइल फोन पर बात करते दिखयी पढ़रा है। वह मोबाइल फोन को दोनों हाथों से छिपाकर बात कर रहा है।

    बैंक के 42 लॉकर तोड़कर करोड़ों का माल लेकर भागने वाले आरोपी बिहार के अरविंद कुमार, बलराम कुमार और कैलाश बिंद को पुलिस जल्द पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। जेसीपी एलओ अमित वर्मा ने बताया कि अभी पकड़े गए चोरों से सही से पूछताछ नहीं हो सकी है। रिमांड पर लेकर पता लगाया जाएगा कि चोर लखनऊ में कहां-कहां ठहरे थे। 17 दिसंबर को लखनऊ आने के बाद कहां-कहां गए और किन-किन लोगों से मिले थे।

    Kanpur metro: कानपुर मेट्रो सेवा का विस्तार, जनवरी 2025 से रेलवे स्टेशन तक पहुंचेगी

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts