Noida News: नोएडा सेक्टर 76 स्थित स्काई टेक सोसाइटी के बाहर रेजिडेंट्स ने बिल्डर और नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। रेजिडेंट्स ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोध प्रदरशन किया। खासकर उस मुद्दे को लेकर जिसमें सोसाइटी के फ्लैट्स की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है जबकि पैसा देने के बाद भी रजिस्ट्री का काम लंबित है।
जानें पूरा मामला
यह मामला सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 76 के स्काई टेक सोसाइटी का है। रेजिडेंट्स ने नोएडा प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ विरोध करते हुए डीएम ऑफिस और नएडा प्राधिकरण तक कार रैली निकालने का ऐलान किया था। हालांकि, जब रेजिडेंट्स ने कार रैली निकाली है। पुलिस ने उन्हें रोक लिया है। सड़क पर सैकड़ों रेजिडेंट्स बैठे थे जिन्हें एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर आकर समझाने की कोशिश की।
यह भी पड़े: Lucknow News: सरकारी भूखंड का सपना दिखाकर 24 लाख की ठगी, 10 महीने बाद दर्ज हुआ केस
देखें वीडियो
यह भी पड़े: अटाला मस्जिद विवाद में नया मोड़, ओवैसी बोले…’, अब हाई कोर्ट पहुंच गया मामला, जानें कब होगी सुनवाई