Noida News: थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने शनिवार सुबह छपरौली गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार बदमाशों पर लूटपाट और चोरी की कई वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं।
कैसे पकड़े गए बदमाश?
Noida अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना एक्सप्रेसवे पुलिस सुबह चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान, मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन बदमाश भागने लगे। पीछा करने पर उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।
बदमाशों ने खुद को घिरा देखकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली नितिन (22), पुत्र सुशील निवासी नंद ग्राम, गाजियाबाद के पैर में लगी। दूसरा बदमाश मोहन उर्फ मोनू (24), पुत्र बृजपाल निवासी बागपत, मौके से भाग निकला, लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।
लूट के मोबाइल और हथियार बरामद
Noida पुलिस ने बदमाशों के पास से एक देसी तमंचा, कारतूस, वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और लूटे हुए पांच मोबाइल फोन बरामद किए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों बदमाश एनसीआर में लूट और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज
गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के विभिन्न थानों में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस दोनों से आगे की पूछताछ कर रही है, ताकि उनके अन्य आपराधिक मामलों की जानकारी जुटाई जा सके।
पुलिस की मुस्तैदी से बड़ी सफलता
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मुठभेड़ पुलिस की सतर्कता और मुस्तैदी का नतीजा है। ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाना पुलिस की प्राथमिकता है।
पुलिस का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से एनसीआर में अपराध के मामलों में कमी आएगी। दोनों बदमाशों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।