Azad Samaj Party: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र के भीखनपुर गांव में कमल जाटव की हत्या के बाद से मामला गरमा गया है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद 26 नवंबर को पुलिस कमिश्नर का घेराव करने का ऐलान किया है। जिसके बाद पार्टी और भीम आर्मी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील नागर का कहना है कि अगर 25 नवंबर तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हुईं तो पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (नोएडा पुलिस कमिश्नरेट) के कार्यालय का घेराव किया जाएगा, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।
कमल जाटव के हत्यारों की गिरफ्तारी का मांग
बता दें कि, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील नागर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के हजारों कार्यकर्ता 26 नवंबर को नोएडा पुलिस कमिश्नरेट का घेराव करेंगे। नोएडा में पुलिस कमिश्नरेट का यह घेराव तब तक जारी रहेगा जब तक भीखनपुर गांव के दलित समुदाय को पूरा न्याय नहीं मिल जाता। सुशील नागर ने कहा कि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के भीखनपुर गांव में दलित समुदाय के साथ बहुत बड़ा अन्याय हुआ है। कमल जाटव की गुंडों ने बिना किसी वजह के हत्या कर दी। नागर ने कहा कि इस हत्याकांड में दलित परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिला है। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मांग की थी कि कमल जाटव के सभी हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए, पीड़ित परिवार को उचित आर्थिक मुआवजा दिया जाए, पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और इस मामले में घायलों को तत्काल आर्थिक मदद दी जाए।
‘हमने जिहादियों का विरोध नहीं किया तो….’,यति नरसिंहानंद ने वीडियो जारी कर कही बड़ी बात
25 नवंबर तक का दिया समय
सुशील नागर ने कहा कि आजाद ने साफ कहा था कि अगर 25 नवंबर तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं हुईं तो नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के कार्यालय का घेराव किया जाएगा। नागर ने कहा कि आजाद समाज पार्टी की एक भी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। इसी वजह से आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने 26 नवंबर को नोएडा के सेक्टर-108 स्थित पुलिस कमिश्नरी का घेराव करने का ऐलान किया है। उन्होंने दावा किया कि गौतमबुद्ध नगर के हजारों कार्यकर्ता नोएडा पुलिस कमिश्नरी का घेराव करने पहुंचेंगे।
गौतमबुद्ध नगर में BNS की धारा 163 हुआ लागू, चारो तरफ पुलिस की रहेगी नजर, जानें इसकी वजह