spot_img
Monday, October 13, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Prayagraj जंक्शन पर रहस्यमयी हमला: रेलकर्मी की हत्या के बाद हमलावर की आत्महत्या

    Prayagraj railway murder case: प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर बुधवार रात एक सनसनीखेज और रहस्यमयी वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया। Prayagraj प्लेटफार्म संख्या 7/8 पर ड्यूटी कर रहे 24 वर्षीय रेलकर्मी अमित कुमार पटेल पर एक अज्ञात युवक ने लोहे की रॉड से अचानक हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि अमित की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान बीच-बचाव करने आए आरपीएफ जवान माधव सिंह को भी गंभीर चोटें आईं। हमलावर ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुद को चलती पूर्वा एक्सप्रेस के आगे फेंक दिया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।

    अमित कुमार कैरेज एंड वैगन (सीएंडडब्ल्यू) विभाग में मैकेनिकल हेल्पर के पद पर कार्यरत थे और बुधवार की रात उनकी ड्यूटी प्लेटफार्म 7/8 के आउटर क्षेत्र में थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात करीब साढ़े नौ बजे एक युवक अचानक आउटर की ओर से आया और अमित पर बर्बरता से लोहे की रॉड से कई वार किए। सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगने के कारण अमित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

    इस भयावह घटना को देख वहां तैनात आरपीएफ सिपाही माधव सिंह ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उन पर भी रॉड से हमला कर दिया। हमले में माधव सिंह को सिर में गंभीर चोटें आईं। जान बचाने के लिए वह जल्दबाजी में प्लेटफार्म पर खड़ी बुंदेलखंड एक्सप्रेस में चढ़ गए और नैनी स्टेशन पर पहुंचकर ट्रेन से उतरकर इलाज के लिए अस्पताल गए। वे झांसी में तैनात हैं और प्रयागराज मुख्यालय में डाक ड्यूटी पर आए थे।

    घटना के बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों ने हमलावर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सभी को चकमा देकर भाग निकला और पूर्वा एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी भी जान चली गई। Prayagraj पुलिस और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में जीआरपी ने हमलावर को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया है, हालांकि उसकी पहचान अब तक सामने नहीं आई है।

    इस घटना ने Prayagraj रेलवे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरपीएफ-जीआरपी मिलकर पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts