spot_img
Thursday, October 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Shamli : अंतर्राज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 7 बाइक सहित 9 आरोपी गिरफ्तार!

Shamli News : शामली जनपद की सदर कोतवाली पुलिस और आदर्श मंडी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है और आगे की वैधानिक कारवाही शुरू कर दी है।

दरअसल मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा बायपास का है। जहां पर पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। जानकारी के अनुसार एडिशनल एसपी संतोष कुमार सिंह ने सदर कोतवाली प्रांगण में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि लगातार जनपद से हो रही मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करने के लिए दो टीमें गठित की गई थी।

टीम के द्वारा लगातार वाहन चोरी का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कामयाबी हासिल करते हुए अलग-अलग स्थान से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से आधा दर्जन से अधिक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

अन्य साथियों की तलाश जारी

पकड़े गए चोरों ने मोटरसाइकिल हरियाणा, मुजफ्फरनगर और शामली जनपद से चोरी की थी। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए चोरों के कुछ साथी भागने में कामयाब रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। पकड़े गए सभी बाइक चोर जनपद बागपत और जनपद मुजफ्फरनगर के निवासी हैं।

चोरों के अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने पकड़े गए सभी चोरों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियोग दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस पकड़े गए वाहन चोरों के अन्य आपराधिक इतिहास भी खांगलने में जुटी हुई है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts