Shamli News : शामली के क्षेत्र मे कस्बा एलम में नागरिकों ने सांसद प्रदीप चौधरी का टिकट घोषित होने पर एक बैठक कर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाईया बांटी। कस्बा एलम में जयकुमार पंवार के आवास पर आयोजित की गई। वक्ताओं ने देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनवाये जाने का संकल्प लिया। बैठक का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध भारतीय ने किया, वहीं अध्यक्षता राजपाल प्रधान ने की।
आपको बता दे कि यह बैठक कस्बा एलम में जयकुमार पंवार के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने सांसद प्रदीप चौधरी को पुनः भाजपा के द्वारा प्रतियासी बनाये जाने हर्ष व्यक्त किया गया।
वक्ताओं ने देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनवाये जाने का संकल्प लिया। इसी के साथ कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी भी व्यक्त की। बैठक का संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध भारतीय ने किया व अध्यक्षता राजपाल प्रधान ने की।
बैठक में भाजपा नेता अजय पंवार, सतपाल पोरिया, सुरजवीर हुड्डा, कृष्णपाल प्रधान, मांगेराम चौधरी, वरूण पंवार, अंकित पंवार, आशीष पंवार, जसबीर वकील, अजयपाल पंवार, सुरेंद्र सिंह, हरबीर सिंह, बिजेंद्र पंवार, जगदीश शर्मा, बोहरंग पंवार, राजेन्द्र वर्मा, जयप्रकाश चौहान समेत बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
By Rahul Sharma