spot_img
Friday, December 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

कार्यकर्ता सम्मेलन में मुज़फ्फरनगर पहुंचे सपा के प्रदेश अध्यक्ष, कही ये बड़ी बात

Mirapur Assembly Seat: मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार प्रसार के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के मोरना कस्बे में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे, जहां समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं, पाल समाज के लोगों ने भी सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया, तो चलिए जानते हैं इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

‘भारतीय जनता पार्टी चुनाव से डर गई’

बता दें कि, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरी तरह से माहौल इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुम्बुल के समर्थन में है और सिर्फ यही ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में जहां भी उपचुनाव हो रहा है इंडिया एलाइंस का परचम लहराएगा।

लेफ्टिनेंट कर्नल के घर से जेवरात के साथ लाखों रुपए की चोरी, लगाया गया ये बड़ा आरोप

निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव की तारीख बदलने पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष सपा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनाव से डर गई है, इसी डरवश वह मिल्कीपुर का चुनाव नहीं करा रही है। उनकी अपनी कोई तैयारी नहीं है इसलिए भयभीत होकर उन्होंने निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर उपचुनाव की तारीख को बढ़वा दिया है, हमें भरोसा है इस प्रदेश के किसानों पर, नौजवानों पर, महिलाओं पर, मजदूरों पर, वो चाहे जितनी तारीख बढ़ा ले यह प्रदेश समाजवादी का है संविधान का है।

सपा के ये बड़े लोग रहे मौजुद

कार्यकर्ता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, मीरापुर विधानसभा प्रत्याशी पति शान ए मोहम्मद, पूर्व मंत्री राजकुमार यादव, सपा के वरिष्ठ नेता मौलाना नजर, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, साजिद हसन सहित बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नई पॉलिसी से कानपुर में व्यवस्थित रुप से खड़े होंगे वाहन, इन 43 चयनित स्थलों पर पार्किंग बनाने की योजना

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts