- विज्ञापन -
Home Auto Chepest Sunroof Car: सनरूफ कार लेने का प्लान, तो ये हैं किफायती...

Chepest Sunroof Car: सनरूफ कार लेने का प्लान, तो ये हैं किफायती कीमत में आने वाली सनरूफ कारें, जानें कौन सी कारें है लिस्ट में शामिल

277
Chepest Sunroof Car: भारतीय ऑटो बाजार का जैसे जैसे विस्तार होता जा रहा है, वैसे ही कंपनियां एक से बढ़कर एक खूबी वाली कारें लॉन्च कर रही है। कई ऐसे कार भारतीय बाजार में मौजूद है, जो दमदार फीचर्स से लैस है। आज के समय में ग्राहकों को सबसे ज्यादा सनरुफ (Sunroof Car) वाली कारें पसंद आ रही है। अगर आप भी सनरूफ वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज हम आपको किफायती कीमत में आने वाली सनरूफ से लैस कारों के बारे बताते हैं।

Tata Altroz

टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी है। कुछ समय पहले टाटा मोटर्स ने टाटा अल्ट्रोज एक्सएम प्लस एस सीएनजी (Altroz XM Plus S CNG) वेरिएंट को पेश किया था, जिसमें कंपनी ने सनरूफ ऑफर किया है। टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में ट्विन सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी दी है। इसकी सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपये है और कंपनी की इस हैचबैक कार में कई लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। सनरूफ के साथ आने वाली यह किफायती हैचबैक कार है।

Hyundai i20

हुंडई मोटर इंडिया भी भारतीय बाजार में टाटा के बाद सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करने वाली कंपनी है। हुंडई की सनरूफ से लैस हुंडई आई 20 की कीमत 9.04 लाख रुपये है। हुंडई की इस कार का डिजाइन ऐसा है, जो देखते ही पसंद आ जाएगा। हालांकि इसमें मिलने वाला प्रीमियम इंटीरियर इस कार को शानदार लुक देता है। वहीं, सनरूफ फीचर्स से लैस इस कार को बहुत पसंद किया जाता है।

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की सनरूफ के साथ आने वाली किफयती कार टाटा नेक्सॉन एसयूवी है। यह टाटा की सबसे पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। साथ ही इसकी परफॉर्मेंस भी शानदार है और इसकी कीमत 9.50 लाख रुपये है। टाटा नेक्सॉन में भी सनरूफ फीचर दिया गया है और इस कारण ये भारतीय बाजार में टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसके अलावा इसमें मिलने वाले शानदार फीचर्स इस कार को एडवांस ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।
- विज्ञापन -