spot_img
Friday, December 13, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Royal Enfield Classic 350: ग्राहकों की फेवरेट बनी क्लासिक 350, मई महीने की ताबड़तोड़ बिक्री; जानिए क्या है इस मोटरसाइकिल की खूबियां व कीमत?

Royal Enfield Classic 350: इंडियन मार्केट में कई सालों से राज कर रही है रॉयल एनफील्ड की बाइकों का क्रेज पिछले कई दशकों से चला रहा है और कंपनी हर साल अपनी बिक्री में खासा इज़ाफा ग्रोथ करती है। बात करें मई 2023 महीने की तो इस बार कंपनी की मोटरसाइकल क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) ने बाज़ी मारी है पिछले महीने 26,350 ग्राहकों ने इस बाइक को खरीदा है। लॉन्ग राइडिंग में बेस्ट माने जाने वाली क्लासिक 350 में कई ऐसे लेटेस्ट फीचर्स मौजूद हैं जोकि अन्य बाइकों में कम ही देखने को मिलते हैं। जब भी इंडिया में कोई ग्राहक 300 सीसी से ज्यादा पावरफुल मोटरसाइकल का मना बनाते हैं तो रॉयल एनफील्ड का ऑप्शन पहले चुनता है। साथ ही आपको बता दें कि ग्राहकों ने इस बार रॉयल एनफिल्ड की हंटर 350 को भी खूब सारा प्यार दिया है और बीते महीने इसकी 18,869 यूनिट की बिक्री हुई है।

जानिए कैसा है Royal Enfield Classic 350 का इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) में कंपनी ने 349cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6,100 आरपीएम पर 20.2HP पावर और 4,000 आरपीएम पर 27NM की पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने 5 स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 की पावर Honda H’ness CB350, Benelli Imperiale 400 और Jawa 42 से कम है।

 

यह भी पढ़ें :-बारिश में इन 5 टिप्स को फॉलो कर उठाये ड्राइविंग का लुत्फ, जानें पूरी खबर

 

 

बाइक का कितना है माइलेज?

माइलेज की बात करें तो रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाइक 41.55 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और इसकी माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित है।

Royal Enfield Classic 350 की कीमत 

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) की कीमत 1.90 लाख रुपये है वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत की बात करें तो उसकी कीमत 2.21 लाख रुपये है। इस बुलेट बाइक की कीमत इतनी ज्यादा होने के कारण इसे बहुत से लोग शोरूम से नहीं खरीद पाते तो उनके पास सेकंड हैंड ही एक ऑप्शन होता है क्योंकि ये बाइक बहुत लोगो की पसंद तो होती है लेकिन वे इसे खरीद नहीं पाते।

 

 

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts