spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

गुपचुप लॉन्च की थी तैयारी, लीक हुई Ducati इस रेसर बाइक की कीमत और फीचर्स, यहां जानें सब कुछ

Ducati Streetfighter V4: डुकाटी इंडिया अपनी बाइक्स में अट्रैक्टिव कलर देती है। कंपनी की बाइक एकदम स्पोर्ट्स लुक्स में आती हैं। अब कंपनी ने अपनी नई बाइक Ducati Streetfighter V4 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इसमें डुअल कलर ऑप्शन मिल रहा है। बताया जा रहा है कि 12 मार्च को इसे पेश कर दिया जाएगा। यह हाई स्पीड बाइक 4 राइडिंग मोड में मिलेगी। यह धांसू बाइक शॉर्प लुक हेडलाइट के साथ मिलेगी।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है

Ducati Streetfighter V4 में डुअल-चैनल ABS दिए गए हैं। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से तेज स्पीड में इस बाइक को कंट्रोल करना आसान होता है। बाइक में अलॉय व्हील और डिजाइनर सीट इसे अलग लुक देती है। बाइक को थोड़ा हाई एंड लुक दिया गया है, जो इसमें राइड एक्सपीरियंस को बढ़ाती है। बाइक में सभी एलईडी लाइट मिलती हैं। बाइक में स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

बाइक में 17 इंच के टायर और बड़े टायर साइज दिए गए हैं।

बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। Ducati India के अनुसार नई डुकाटी स्ट्रीटफाइटर V4 की कीमत 24.62 लाख रुपये और स्ट्रीटफाइटर V4 S की कीमत 28 लाख रुपये है। इसमें 205 bhp की पावर और 123 nm का पीक टॉर्क देता है। बाइक में 16.5-लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया। बाइक में 1103 cc का सॉलिड इंजन पावर है। बाइक में 17 इंच के टायर और बड़े टायर साइज दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 5 लीटर का फ्यूल टैंक, 42 की माइलेज TVS के इस 125cc स्कूटर ने उड़ाए सबके होश, जानें सब कुछ

ये भी पढ़ें: Kia की इस कार में 20 की माइलेज, शानदार फीचर्स और कीमत बस इतनी सी

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts