Safe Driving: समर सीजन में अगर आप अपने परिवार के साथ गाड़ी या मिनी बस में सवार होकर पहाड़ी क्षेत्र में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ खास बातों का आपको ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। मनाली, शिमला या उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटक जोश—जोश में कई गलतियां कर बैठते हैं जिससे की उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। पहाड़ी में ड्राइविंग से लेकर सूझबूझ का खास ध्यान रखना पड़ता है। आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको कई इसे जरूरी बातें बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप भी बिफिक्री से सफर का मज़ा ले सकते हैं।
घिसे हुए टायर वाली कार को करें अवॉयड
पहाड़ों में ड्राइविंग करते समय जो सबसे जरूरी बातों का खास ध्यान रखा जाता है वह आपकी गाड़ी या बाइक के घिसे हुए टायर्स। पहाड़ी में जाने से पहले आपको यह चेक लेना बहुत जरूरी है कि टायर्स ज्यादा घिसे हुए ना हो अगर है तो आपको ऐसी कार व बाइक को अवॉयड करना चाहिए। पहाड़ों में घिसे हुए टायर वाली कार के फिसलने का खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें :-हीरो की ये बाइक है i3S टेक्नोलॉजी से लैस, खरीदने से पहले जान लें ये 10 खासियतें
गाड़ी की सर्विसिंग जरूर करवाएं
अगर आपकी गाड़ी का इंजन सही चलेगा तो रास्तें में सफर का मज़ा भी भरपूर आएगा। ऐसे में आपको अपनी गाड़ी की सर्विसिंग करना बहुत जरूरी है। पहाड़ों में जाने से पहले कार की सर्विस करवा लीजिए जिससे कार का इंजन रास्ते में आपको धोखा ना दें।
ओवरटेकिंग से बचें
हर साल पहाड़ी क्षेत्रों में गाड़ी के फिसलने से कई जाने चली जाती है। ऐसे में एक समझदार ड्राइवर को साथ ले जाना सही रहता है और दूसरा पॉइंट ये है कि पहाड़ पर चढ़ते समय ओवरटेकिंग से बचना चाहिए। वाहन चालक को कार ढलान पर चढ़ाते वक्त मुश्किल घुमावदार मोड़ पर सामने से आने वाली कार का अंदाज़ा नहीं हो पाता है जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें