Kia Seltos: कार बाजार में पांच सीटर कॉम्पैक्ट गाड़ियों की हाई डिमांड है। यह कार 10 से 12 लाख रुपये शुरुआती कीमत पर आसानी से उपलब्ध हैं। इन गाड़ियों में 20 से 25 kmpl तक की माइलेज बड़ी आसानी से निकल जाती है। आज हम आपको साउथ कोरियन कंपनी किआ मोटर्स की ऐसी ही एक कार के बारे में बताएंगे। यह कार है Kia Seltos. इस कार में सभी एडवासं फीचर्स मिलते हैं। कार में हाई क्लास इंटीरियर और कलर ऑप्शन मिलते हैं।
7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन
Kia Seltos में टचस्क्रीन सिस्टम और डुअल कलर ऑप्शन आता है। कार में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है, जो इसे हाई पावर जनरेट करने में मदद करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलता है। कार में 2 व्हील ड्राइव कार है। कार में छह एयरबैग मिलते हैं। कार में रियर सीट पर एसी वेंट का भी ऑप्शन है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ
Kia Seltos सड़क पर 20.7 kmpl तक की माइलेज देती है। कार का बेस मॉडल 12.73 लाख में आता है। इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ऑफर करती है। कार का टॉप मॉडल 23.54 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।
ये भी पढ़ें: Toyota ने ‘फोड़’ दिया भाई! 3 अप्रैल को लॉन्च करेगा अपनी नई SUV, Nexon और Seltos की उड़ाई नींद, यहां जानें पूरी डिटेल
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल