spot_img
Monday, January 13, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Komaki TN 95: कोमाकी ने अपने टीएन 95 इलेक्ट्रिक स्कूटर को किया अपडेट, बारिश में भी नहीं फिसलेगा स्कूटर; जानिए और खासियत

Komaki TN 95: भारतीय मार्केट में बीते 4 सालों में जब इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च किया गया था कुछ कंपनियों के स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आई थी जिसके बाद लोगों में इसको लेकर भय का माहौल पैदा हुआ था। केंद्रीय सरकार ने भी इस पर कंपनियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था और अब जो स्कूटर मार्केट में लॉन्च किए जा रहे हैं उनमें कई लेटेस्ट फीचर्स मौजूद है और इनकी स्मार्ट बैटरी की क्षमता भी बहुत अधिक पावरफुल व सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है। इसी के मद्देनज़र Komaki वाहन निर्माता कंपनी ने अपने Komaki TN 95 Electric Scooter को अपडेट किया गया है और इसमें एंटी-स्किड टेक्नोलॉजी को जोड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Komaki TN 95 में आपको एक बेहद ही स्मार्ट बैटरी देखने को मिलेगी जोकि आग लगने जैसी घटनाओं को रोकती है। यह बैटरी LiFePO4 (लिथियम आयरन फॉस्फेट) से लैस है और मोबाइल ऐप के ज़रिए आप इसकी आसानी से निगरानी भी रख सकेंगे।

जानिए Komaki TN 95 की रेंज?

एक बार इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज करने पर यह आपको 180 किलोमीटर से अधिक की रेंज दे सकता है। यह स्कूटर काफी आरामदायक और देखने में स्टाइलिश लगता है। कंपनी दावा करती है कि इस स्कूटर को विद्यार्थी, ग्रहणी, बुजूर्ग समेत आदि के लिए तैयार किया गया है। यह स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

कई लेटेस्ट फीचर्स है लैस

स्कूटर में एंटी-स्किड तकनीक और 18 लीटर का बूट स्पेस है। इसमें डुअल एलईडी हेडलैंप, एलईडी फ्रंट विंकर्स, टीएफटी स्क्रीन, ऑनबोर्ड नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट है। स्कूटर में मेटल ग्रे और चेरी रेड दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें तीन गियर मोड मिलते हैं – इको, स्पोर्ट्स और टर्बो। यह स्कूटर पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts