spot_img
Wednesday, August 27, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

RadExpand 5: सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स

RadExpand 5: अभी तक आपने ऑटो बाजार में बहुत सी इलेक्ट्रिक बाइक देखी होगी जो शानदार फीचर्स के साथ लोगों को लुभा रही है। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार में आने वाले है जो देखने में बेहद आकर्षक है और इसके फीचर्स भी बहुत ही शानदार है। रेड पावर इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली बहुत ही फेमस कंपनी है और ये एक से बढ़कर एक शानदार बाइक लॉन्च करने में नंबर 1 है। अब रेड पावर ने बहुत ही कम वेट में एक इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की है। अभी रेड पावर की जिस बाइक की बात हो रही है उसका नाम रेडएक्सपेंड 5 (RadExpand 5) है। ये इलेक्ट्रिक बाइक सिंगल चार्ज में एक बार में 75 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस एलेक्ट्रिक बाइक की एक खासियत और भी है, जो इसे सबसे यूनिक बनाती है और ये खासियत है कि इस बाइक को आप फोल्ड भी कर सकते हो।

32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है RadExpand 5

कंपनी ने दावा किया है कि ये बाइक 32 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से दौड़ सकती है। वहीं, कंपनी ने इसका वेट भी बहुत ही कम बताया है और इसका वेट मात्र 28 किलोग्राम ही है। जिस कारण इसे फोल्ड करके आप कही भी आसानी से बिना चलाये उठाकर ले जा सकते है। ये रेडपावर कंपनी का ऐसा अकेला मॉडल नहीं है, इससे पहले भी कंपनी इस तरह की चार मॉडल बाइक बाजार में लॉन्च कर चुकी है। 

जानें कितनी होगी कीमत

 रेडपावर (Red Power) के ऑफिशियल पोर्टल के अनुसार, कंपनी ने अपनी लेटेस्ट रेडपावर रेडएक्सपेंड 5 फोडेबल इलेक्ट्रिक बाइक (Electric bike) की कीमत भारतीय करेंसी में करीब 1.20 लाख रुपये बताई है। आपको बता दे, अभी ये बाइक यूरोप के देशों में ही बेचीं जा सकती है। कंपनी ने इस बाइक को दो कलर में लॉन्च किया है जिसमे ब्लैक  और वाइट कलर शामिल है। आपको जिस कलर में बाइक पसंद हो उसमें खरीद सकते हो। 

Rad Power’s RadExpand 5 is now on sale in the UK #ebikehttps://t.co/Ps1AdpkcPL pic.twitter.com/aMtTKHjKAt

— ebiketips (@ebiketips) August 22, 2022

दमदार फीचर्स

रेडपावर रेडएक्सपेंड 5 फोडेबल इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स के बारे में बताये तो इस बाइक को रेल पावर के द्वारा बनाई गयी है। इस बाइक में दो मोटे तैयार लगाने के बाद भी  इसका वेट  बहुत कम है और इसका हैंडल बार भी बहुत ही एडजस्टेबल है। रेडपवार की  इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक माइक्रोसॉफ्ट TS71-7 Shift Lever भी  दिया हुआ है जो  बाइक में लगाए गए सात गियर को बीच में शिफ्ट करने में मदद कर सकता है | इसके अलावा कंपनी ने बाइक के दोनो टायरों के बीच में एक मैकेनिकल डिस्क ब्रेक भी दिया हुआ  है ,जिससे बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम काफी हद तक बेहतर बनाया जा सकता है। 

अभी पढ़े ऑटो न्यूज़ 👇

Also Read – सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स 

Also Read – Hero Electric Nyx HX: बहुत कम EMI पर मिल रही Hero की ये स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 KM; जानें फीचर्स

Also Read – Electric Scooter GT Drive Plus: ये भारतीय स्कूटर देगा सिंगल चार्ज में 110 KM की रेंज, 4-5 घंटे में होगा फुल चार्ज, जाने फीचर्स

Also Read – RadExpand 5:सिंगल चार्ज में 75 KM की रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक ने मचाया धमाल, जानिए कीमत व फीचर्स

 

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts