spot_img
Tuesday, September 3, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Renault की इस कार में 19 kmpl की माइलेज, कीमत 8 लाख से कम, फीचर्स किसी लग्जरी गाड़ियों जैसे

Renault Kiger: 5 सीटर कार इंडियन बाजार की शान हैं, इनकी सबसे ज्यादा बिक्री होती है। बाजार में आठ से दस लाख के बीच वाली गाड़ियों की ज्यादा डिमांड रहती है। आइए आपको रिनॉल्ट की ऐसे ही एक सस्ती कार के बारे में डिटेल मं बताते हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Renault Kiger की। कार में मैक्सिमम 19 kmpl तक की माइलेज निकलती है।

कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स

Renault Kiger  का बेस मॉडल 7.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें दमदार 999 cc का इंजन ऑफर किया जा रहा है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। यह कार ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर के साथ आती है। कार में तीन ड्राइविंग मोड नॉर्मल, इको और स्पोर्ट्स दिए गए गए हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Renault Kiger  का का टॉप मॉडल 13.98 लाख रुपये एक्स शोरूम  में आता है। कार में RXE, RXL, RXT, RXT (O) और RXZ पांच वेरिएंट अवेलेबल हैं। यह कार 71.01 से लेकर 98.63 bhp तक की पावर जनरेट करती है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। कार के टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts