Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड की अलग-अलग पावर इंजन में बाइक्स आती हैं। यह बाइक्स एडवांस सेफ्टी फीचर्स और हाई माइलेज देती हैं। आइए आपको 350cc वाली दो मोटरसाइकिलों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
Royal Enfield Classic 350 में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
बाइक का बेस मॉडल 2,27 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसमें 13 लीटर का फ्यूल टैंक है, जिससे लंबी दूरी के सफर में बार-बार पेट्रोल भरवाने की जरूरत नहीं होती है। कंपनी अपनी इस धाकड़ बाइक में 349cc का इंजन देती है, जिसमें 32 kmpl तक की माइलेज निकलती है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक और 13 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह हाई स्पीड बाइक है, जिसमें अलॉय व्हील ऑफर किए जाते हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद
Royal Enfield Scram 411
बाइक का कुल 185 kg का है, जिससे इसे खराब रास्तों पर चलाना आसान है। इसमें 411cc का धाकड़ इंजन मिलता है, यह हाई स्पीड बाइक ह। के साथ आती है। Royal Enfield Scram 411 में एडजस्टेबल 795 mm की सीट हाइट मिलती है, जिससे इससे कम हाइट वाले भी चला सकते हैं। बाइक में 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें 29.6 kmpl की माइलेज निकलती है। यह मोटरसाइकिल शुरुआती कीमत 2.51 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 19 इंच के टायर साइज मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल
ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद