spot_img
Wednesday, December 11, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Second Hand Cars: बाइक से भी कम दाम मिल रही Maruti Suzuki की कार, कीमत जानकर मुंह में आ जाएगा पानी

Maruti Suzuki: अगर आप भी इस साल कार खरीदने का मन बना रहे और ये आपके बजट से बाहर हो रही है तो चिंता करना छोड़ दीजिए क्योंकि हम बताने जा रहे बहुत सस्ती कारें जो आपके बजट के आधार पर होगी। दरअसल, मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) कुछ सेकेंड हैंड कारों को बाइक कीमत पर बेच रही हैं। अब आपका कार में बैठने का सपना पूरा होने वाला है क्योंकि आरुति कंपनी बहुत ही सस्ती कीमत पर ये कार बेच रही है। 

Maruti Suzuki LXI  2005 मॉडल

मारुति का ये 2005 माॅडल मात्र 40,000 रुपये में मिल रहा है और 1 ल1ख किलोमीटर चलाई गयीं इस कार की माइलेज भी जबरदस्त है। Maruti Suzuki LXI  2005 मॉडल आपको केवल 50 हजार रुपये में मिल रहा है। अभी तक इस कार को सिर्फ 50 हजार किलोमीटर ही चलाया गया है। यह कार फर्स्ट ओनर है। 2004 Maruti Suzuki Alto LX माॅडल 80,000 हजार की कीमत पर मिल रहा है और कार देखने में काफी अच्छी है। ये कार काफी चल चुकी है उसके बाद भी कार की कंडीशन बेहतर है। अब बात करते है मारुति सुजुकी के Maruti Suzuki Alto LXI BS माॅडल की तो ये कार भी आपको बड़ी सस्ती कीमत पर मिल रही है। इस कार की कीमत 1 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं, बात करें कार की कंडिशन की तो वो भी शानदार है और कार केवल 70 हजार किलोमीटर ही चली हुई है। 

कार खरीदने से पहले इन बातों का रखे ध्यान 

आपको बता दें कि अगर आप इन कारों में से कोई खरीदना चाहते है तो सबसे पहले कार की पूरी जानकारी प्राप्त कर लें और कार के कागज भी अच्छे से चैक कर लें। कहीं कार को लेकर कोई कार्रवाई तो नही हो रही है। वैसे ट्रू वैल्यू वेबसाइट कारों को टेस्ट करके ही सेलिंग लिस्ट में डालती है। इन कारों में से अगर किसी  में कोई खराबी रहती है तो कंपनी उसको अपने आप रिपेयर करती है। और इन कारों को कंपनी बिल्कुल नए जैसे रखती है।

Also Read; 60,000 रुपये का पेमेंट कर घर ले आइए Maruti Suzuki Alto CNG; पेट्रोल के दामों से मिलेगी राहत

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts