spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Tvs की Ronin में गोल लाइट तो Yamaha FZ-X का फ्रंट लुक है बोल्ड, कीमत किसकी कम, जानें कंपैरिजन

Tvs Ronin VS Yamaha FZ-X: बाइक में गोल लाइट हमें पुरानी विंटेज बाइकों की याद दिलाता है। इन दिनों कुछ बाइक निर्माता कंपनियां अपनी बाइक में फिर ऐसी गोल लाइट और स्पोक व्हील ऑफर करते हैं। लेकिन इस बार इसमें हाई पावर इंजन और स्टाइल भी मिलता है। आइए आपको आज ऐसी ही दो जबरदस्त बाइक्स के बारे में बताते हैं।

Yamaha FZ-X

इसमें तीन अट्रैक्टिव कलर मिलते हैं। यह बाइक सड़क पर 48 kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। Yamaha FZ-X में10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जा रहा है। यह बाइक शुरुआती कीमत 1.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। बाइक में 13.3 Nm का टॉर्क दिया गया है। यह हाई स्पीड बाइक 810 एमएम की सीट हाइट के साथ आती है। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट और लास्ट लोकेशन का फीचर दिया गया है। इसमें गोली लाइट मिलती है और इसका वजन 139 kg का है। बाइक में 149 cc का इंजन दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

Tvs Ronin

इस बाइक में 795 mm की सीट हाइट मिलती है, जिससे टूटी सड़कों पर यह आसानी से निकल जाती है। टीचीएस की इस बाइक में 225.9 cc का इंजन मिलता है, यह इंजन तेज स्पीड के साथ लंबी दूरी के सफर पर हाई पावर जनरेट करता है। बाइक में धाकड़ 42 kmpl की माइलेज मिलती है। बाइक में 159 kg का वजन है, जिससे यह संकरी जगहों से आसनी से बैलेंस हो जाती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में लॉन्ग रूट के लिए चौड़ी और सिंगल सीट मिलती है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ गोल लाइट मिलती है। बाइक का बेस मॉडल 1.79 लाख में मिलता है।

ये भी पढ़ें: नई Hero Passion ने उड़ाए सबके होश, कीमत इतनी कम की शोरूम पर लग गई लाइनें

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts