spot_img
Tuesday, July 23, 2024
-विज्ञापन-

More From Author

Upcoming Cars: मई में दस्तक देगी भौकाल मचाने वाली ये 4 कार, इलेक्ट्रिक से लेकर सीएनजी तक है शामिल, जानें फीचर्स

  1. New Car Models in India: मई महीना कार खरीदने वालो के लिए बहुत ख़ास रहने वाला है, क्योंकि मई में कई इलेक्ट्रिक और सीएनजी कार दस्तक देनी वाली है। इसमें टाटा से लेकर किआ तक की कई शानदार कारें शामिल हैं। अगर आप भी मई महीने में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। टाटा अपनी सीएनजी कार लॉन्च करेगी तो मारुति सुजुकी अपनी लाइफस्टाइल एसयूवी मारुति जिम्नी लॉन्च करेगी।

1. Maruti Suzuki jimny

मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में अपनी मारुति जिम्नी को पेश किया था। कंपनी इस कार को इस महीने लॉन्च कर सकती है। मारुति जिम्नी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 5-डोर डिजाइन मिलेगा। बाजार में लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा।

यह भी पढ़ें :- UPCOMING BIKES: मई में लॉन्च होगी ये दमदार बाइक, केटीएम और यामाहा है लिस्ट में शामिल, जानें क्या होंगे फीचर्स

2. MG Comet EV

एमजी मोटर इंडिया ने कुछ दिन पहले ही अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार एमजी कॉमेट को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 7.98 लाख रुपये है। कंपनी इस महीने एमजी कॉमेट के बाकी वेरिएंट की कीमतों का भी खुलासा करता है। भारत में एमजी कॉमेट सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

3. Tata Altroz iCNG

टाटा मोटर्स ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपनी टाटा अलट्रोज़ आई सीएनजी पेश की थी। इस सीएनजी कार में डुअल-सिलेंडर तकनीक मिलेगी, जिसके तहत स्पेयर व्हील वाली जगह में दो छोटे सिलेंडरों को सेट किया गया है। आपको बता दें, इस सीएनजी कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी मिलेगा। इस फीचर के साथ आने वाली टाटा अलट्रोज़ पहली सीएनजी कार होगी।

यह भी पढ़ें :- TVS IQUBE: मॉर्डन लुक में धमाल मचा रहा है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, OLA S1 का बना सबसे बड़ा कॉम्पटीटर; जानें कीमत

4. Kia Seltos Facelift

मई महीने में किआ सेल्टोस का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च होने वाला है। ग्राहकों को किआ सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। उम्मीद की जा रही कंपनी इस महीने सेल्टोस के फेसलिफ्ट वर्जन को पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें :- ऑटो से जुड़ी बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts