spot_img
Saturday, October 25, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Yamaha के इस स्कूटर ने मार्केट में लगा दी आग, धड़ाधड़ हो रही बुकिंग, माइलेज भी 49 की

    Yamaha Fascino 125: लोग स्टाइलिश स्कूटरों को पसंद करते हैं। युवाओं को हाई स्पीड स्कूटर चाहिए। बाजार में ऐसे ही एक धांसू स्कूटर है Yamaha Fascino 125 Hybrid. इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिया गया है। स्कूटर में अलॉय व्हील और अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। आइए आपको इस स्कूटर की डिटेल बताते हैं।

    रियर सीट पर ड्रम ब्रेक

    यामाहा के इस स्कूटर 125cc का इंजन मिलता है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और एलईडी टेल लाइट दी गई हैं। Yamaha Fascino 125  में अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए फ्रंट टायर पर डिस्क ब्रेक और रियर सीट पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में 49 kmpl की हाई माइलेज मिलती है। स्कूटर में 5.2 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    स्कूटर में सिंपल हैंडलबार

    Yamaha Fascino 125 का वजन 99 kg का है, इसमें यूएसबी चार्जर दिया गया है, इसमें 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है। स्कूटर सड़क पर 8.2 PS की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में यंगस्टर्स के लिए चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। इसमें 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। स्कूटर में सिंपल हैंडलबार आता है।

    ये भी पढ़ें:  Hero का ‘जलवा’ है भाई, लॉन्च कर दी नई बाइक, Bajaj और Honda की रही सही सेल्स भी खा जाएगा यह नया मॉडल

    ये भी पढ़ें: 90 kmpl की टॉप स्पीड, शानदार फीचर्स, TVS की यह बाइक है मिडिल क्लास की पहली पसंद

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts